असल न्यूज़: वर्किंग वुमन को ऑफिस के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी भी संभालनी होती है. काम के बिजी घंटों के बीच कई बार इनके लिए चीजों को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कई बार सुबह ऑफिस जाने के पहले ठीक से तैयार होने का समय ही नहीं मिल पाता. लेकिन आप कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के साथ-साथ हर समय खुद को अप-टू-डेट रखना जरूरी होता है. अगर आपको भी काम और घर की जिम्मेदारियों के बीच तैयार होने का समय नहीं मिल पाता तो, हम आपको आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.
ऐसे में आप कुछ जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने साथ बैग में रख सकती हैं. जरूरत पड़ने पर आप इनका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं. चलिए यहां आपको बताते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट आप अपने साथ हमेशा रख सकती हैं.
जल्दी-जल्दी में अगर आप घर से चेहरे पर मॉइश्चराइजर या कोई अच्छी क्रीम लगाना भूल गई हैं तो अपने बैग में रखी बीबी क्रीम को इस्तेमाल कर सकती हैं. यह पूरी तरह से मॉइश्चराइजर का ही काम करती है. इसके साथ ही, ये सूरज की यूवी किरणों से भी आपका स्किन का बचाव करती हैं.
कंसीलर
कई बार चेहरे के पिंपल्स या फिर मुहांसों के दागहमारे चेहरे की पूरी सुंदरता को ख़राब कर देते हैं. तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद भी जब दाग नहीं छिपते तो इसके लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आप कंसीलर को केवल उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहांदाग-धब्बे हों.
लिपस्टिक
लुक को कंपलीट करने में लिपस्टिक का अहम रोल है. आप अपने बैग में लिपस्टिक के कई शेड रख सकती हैं. जरूरत पड़ने पर आप मैट या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैंय. लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश की तरह भी कर सकती हैं. लिपस्टिक के उन शेड्स का इस्तेमाल करें, जो लंबे समय तक होठों पर टिके रहें.
इसके अलावा, अगर आप पूरे दिन तरो-ताजा महसूस करने के लिए पॉकेट परफ्यूम भी बैग में कैरी कर सकती हैं. इसके लिए आप लॉन्ग लास्टिंग मिस्ट का इस्तेमाल करें.