असल न्यूज़: पूर्वी और शाहदरा जिला में दो अलग-अलग जगहों पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। शाहदरा में स्पा सेंटर की आड़ में धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर इस पूरे रैकेट का खुलासा किया। यहां से एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
वहीं लक्ष्मी नगर के एक मकान में जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापेमारी की। पुलिस को यहां चार महिलाएं व तीन व्यक्ति मिले। पुलिस ने महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जबकि तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी इसी तरह की गतिविधियों में पहले भी शामिल रहा है।
शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 15 जनवरी को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विकास कुमार व अन्य की टीम को अवैध धंधे की खबर मिली थी। फौरन एक नकली ग्राहक को कड़कड़डूमा कम्युनिटी सेंटर, आशीष टावर में भेजा गया। यहां पर स्पा नाऊ करके सेंटर था। नकली ग्राहक ने बातचीत की।
मसाज के एक हजार रुपये बताए गए। बाद में जिस्मफरोशी के नाम पर एक हजार रुपये अतिरिक्त की डिमांड की गई। नकली ग्राहक का इशारा मिलने पर पुलिस की टीम ने वहां से आनंद विहार निवासी मदन कुमार (30) को दबोच लिया। इसके अलावा एक युवती को भी गिरफ्तार कर लिया। मदन स्पा सेंटर में मैनेजर का काम करता था।
दूसरे मामले में लक्ष्मी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर-2, डी-ब्लॉक के एक मकन में जिस्मफरोशी कराई जा रही है। वहां भी एक नकली ग्राहक भेजा गया। नकली ग्राहक का इशारा मिलने पर पुलिस ने वहां छापेमारी की। वहां चार महिलाएं जिस्मफरोशी में लिप्त मिलीं। इनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
वहां मौजूद प्रदीप उर्फ राहुल (47), राहुल कौशिक उर्फ लक्की (41) और साहिल खान (22) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप पहले भी इसी तरह की वारदातों में शामिल रहा है। वहीं राहुल कौशिक के खिलाफ मारपीट और सट्टे का मामला पहले से दर्ज हैं। जांच के दौरान पता चला है कि 20-22 दिन से यहां अवैध धंधा चल रहा था।