असल न्यूज़: (नीति सैन) बाहरी उत्तरी दिल्ली की शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने कल दोपहर करीब 11:30 बजे पहलादपुर में टाटा एस की लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियों ने गाड़ी को ही लूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे मामले की जानकारी शाहबाद डेरी थाने में दर्ज कराई गई।
बाहरी उतरी दिल्ली के जिला उपयुक्त रवि कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की टाटा एस की लूट की वारदात के बाद एसीपी विवेक भगत एसएचओ शाहबाद डेरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें शामिल सब इंस्पेक्टर घनश्याम मीणा, हेड कांस्टेबल तरुण, हेड कांस्टेबल अमित की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को कंगलना शुरू किया जिसके बाद आरोपियों की छवि सीसीटीवी कमरे में साफ नजर आई जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए शाहबाद डेरी थाना पुलिस की गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी जिस वक्त वारदात को अंजाम देने के लिए पहलादपुर में पहुंचे थे आरोपी बवाना से पीरागढ़ी चलने वाली आरटीवी में सवार होकर आए थे और मौका लगते ही आरोपियों ने टाटा एस की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए के फिलहाल इस मामले को लेकर शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया टाटा ऐस टेंपो भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित व आशीष के रूप में हुई है गिरफ्तार दोनों आरोपी बवाना के ही रहने वाले हैं और बवाना से पीरागढ़ी के लिए आरटीवी बस चलाते हैं गिरफ्तार आरोपी आशीष पर पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज है।