असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में 12 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में सीनियर्स ने बच्चे पर हमला किया था। यह घटना बीती 11 जनवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि डॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 12 साल के एक बच्चे की 20 जनवरी को अस्पताल में मौत हो गई। आरोप है कि दिल्ली के एक स्कूल में सीनियर्स ने बच्चे पर हमला किया था। जिसके नौ दिन बाद उसकी मौत हो गई। अभी तक मौक की वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। यह घटना बीती 11 जनवरी को हुई थी। जिसके बाद 20 जनवरी को बच्चे की मौत हो गई।