असल न्यूज़ (नीति सेन) बाहरी उत्तरी दिल्ली की अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो घरों में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया करते थे आरोपी सेंधमारी की गई ज्वेलरी व नगदी से प्रॉपर्टी खरीदते थे गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार व झारखंड के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बीती 26,27 जनवरी की रात अलीपुर में एक घर में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था आरोपियों ने 57 हजार की नगदी गोल्ड व सिल्वर पर हाथ साफ किया और वहां से फरार हो गए।
आरोपियों ने जिस घर में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था वह पूरा परिवार अयोध्या श्री रामलला के दर्शन के लिए गया हुआ था। जिसको लेकर आरोपियों ने फायदा उठाया और घर में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी पड़ोसियों ने फोन करके घर के मालिक को दी जिसके बाद आनं फानन में परिवार अयोध्या से वापस अलीपुर लोटा मामले की जानकारी अलीपुर थाने में दर्ज कराई गई।
सेंधमारी की वारदात के बाद एसीपी अलीपुर आईपीएस ऋषि कुमार कौशिक एसएचओ शैलेंद्र शर्मा व इंस्पेक्टर पवन कुमार, इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें शामिल एएसआई पवन कुमार, हेड कांस्टेबल विशाल तोमर, कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल मनीष की टीम का गठन किया गया गठित टीम ने वारदात वाली जगह से लेकर अलीपुर और हाईवे के करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खगालते हुए अलीपुर थाना पुलिस की टीम जा पहुंची कुशक रोड स्वरूप नगर की गली नंबर 2 में इसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम को कामयाबी हासिल हुई और आरोपियों में से एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की टीम ने स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया वही गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को भी दिल्ली पुलिस की टीम में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमन कुमार बिहार भागलपुर के रूप में हुई है वहीं दूसरे आरोपी की पहचान जयप्रकाश उर्फ प्रकाश के रूप में हुई है जो कि बिहार का रहने वाला है अलीपुर थाना पुलिस की टीम में आरोपियों के पास से सोने चांदी की ज्वेलरी सहित नगदी भी बरामद की है आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने 5 आपराधिक मामले सुलझाए हैं जिसमें से एक मामला नरेला थाने का है।
वही अलीपुर थाना पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिनको रिमांड पर वापस लाया जाएगा वही अलीपुर थाना पुलिस की टीम आरोपियों से कई आपराधिक मामले सुलझाने का दावा कर रही है क्योंकि आरोपियों ने बाहरी उत्तरी दिल्ली सहित राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं जो सेंधमारी किए गए गोल्ड व सिल्वर से लोन लिए गए कागज भी बरामद किए गए हैं इतना ही नहीं आरोपियों से सेंधमारी के दौरान चुराई गई नगदी, दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद करीब दर्जन भर से अधिक मामले सुलझाए जाएंगे।