महिला सुरक्षा को लेकर गया पुलिस खुद को एक्टिव मानती है, लेकिन पिछले दस दिनों के भीतर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास और अपहरण के मामलों ने महिला सुरक्षा के दावों की कलई खोल दी है.
ताजा मामला अतरी का है जहां कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया है. घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने रोते हुए अपने घर जाकर हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद जब पीड़िता के परिजन आरोपी के घर हंगामा करने लगे. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया. इस बीच पीड़िता ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ आवेदन दिया. आवदेन के उपरांत पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए गया भेज दिया है. अतरी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
जेसीबी जलाने का आरोपी गिरफ्तार
मोहनपुर थाना क्षेत्र के निदानी नदी घाट पर जेसीबी मशीन जलाने मामले में शामिल आरोपी पंकज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि रमिया कंस्ट्रक्शन के जेसीबी जलाने के मामले में पंकज आरोपी था. जिसके घर पर रहने की सूचना के बाद उसे निदानी गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी बिपुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. ज्ञात होगी जेसीबी जलाने मामले में रमिया कंस्ट्रक्शन के मुंशी विनीत यादव की ओर से मोहनपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.