असल न्यूज़: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। अब 26 जवनरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
भारतीय सेना से लेकर अन्य राज्यों की झांकियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कई तस्वीरें सामने आई हैं। इस साल गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम महिलाओं पर केंद्रित है।
पहली बार भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल होने वाली पांच महिला अधिकारियों में से चार इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही हैं। इसमें लेफ्टिनेंट दीप्ति राणा, अनिका सेवदा, आद्या झा और सीएच एनोनी शामिल हैं।
फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू हुई और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागॉन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गोलचक्कर वाली प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर होते हुए लाल किले पर समाप्त हुई।
सोमवार रात से ही भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद कर दिया गया था। इस कारण सभी 24 बॉर्डरों पर मंगलवार सुबह तक काफी संख्या में वाहन एकत्रित हो गए थे। वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा था।
गणतंत्र दिवस को लेकर भी दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी। इस दिन वीवीआईपी के साथ आम लोग भी हर साल होने वाली कर्तव्य पथ की परेड देखने के लिए आते हैं।
गणतंत्र दिवस के इस परेड में भारतीय वायु सेना के कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे जिसमें 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे।
इन सभी एयरक्राफ्ट को छह अलग-अलग बेस से संचालित किया जाएगा। महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रही हैं।
परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा।
मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा।