असल न्यूज़: दिल्ली पुलिस ने एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 14 दिन पहले मिली एक लाश की पहचान की और फिर उसके हत्यारों तक पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एआई की मदद के मृतक की आंख खुली हुई फोटो खींची। जिसके बाद उस फोटो को सभी थानों और व्हाट्सएप पर साझा किया गया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया। जिसमें मृतक के भाई ने शव की पहचान अपने बड़ी भाई के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने जांच को और तेज की। जांच में पता चला कि मृतक का किसी बात को लेकर अपने तीन दोस्तों से झगड़ा हुआ था।
तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश को दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाइओवर के नीचे फेंक दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि 10 जनवरी को पुलिस को फ्लाइओवर के नीचे से लाश मिली थी और पुलिस को पता चला था कि मृतक की मौत गला दबाकर हुई थी।